पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. उनके मुताबिक सचिन अभी कुछ और वर्षों तक क्रिकेट खेलने का माद्दा रखते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच का लुत्फ उठाने अपने पोते के साथ दिल्ली पहुंचे मोहम्मद ने कहा, 'सचिन एक महान बल्लेबाज हैं. मुझे आश्चर्य हुआ जब उन्होंने संन्यास का फैसला किया. उनमें कुछ और वर्षों तक क्रिकेट खेलने का माद्दा है.'
उन्होंने भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. 78 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'यह आनंद देता है जब पाकिस्तानी टीम अच्छा कर रही होती है. गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है.'