scorecardresearch
 

रणजी ट्रॉफी: अर्धशतक जड़ पवेलियन लौटे सचिन

मुंबई ने पालम एयरफोर्स मैदान पर बुधवार को सर्विसेज के साथ शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 56 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

मुंबई ने पालम एयरफोर्स मैदान पर बुधवार को सर्विसेज के साथ शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 107 रन बना लिए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 56 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

39 बार इस खिताब पर कब्जा कर चुकी मुंबई ने 19 रन के कुल योग पर ही अपने स्टार बल्लेबाज कौस्तुभ पवार का विकेट गंवा दिया. पवार तीन रन बनाकर सूरज यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

इसी योग पर निशान सिंह ने मुंबई को एक और झटका दिया और टीम में सचिन के बाद उसके सबसे अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर को आउट कर दिया. जाफर 15 रन बनाकर सरबजीत सिंह के हाथों कैच हुए.

मुंबई को तीसरा झटका अच्छे फॉर्म में चल रहे हितेन शाह के रूप में लगा. शाह 23 रन के कुल योग पर यादव की गेंद पर सरबजीत के हाथों कैच हुए. हितेन खाता भी नहीं खोल सके.

इसके बाद तेंदुलकर ने अभिषेक नायर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. तेंदुलकर ने 71 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. अर्धशतक ठोकने के 6 रन बाद ही सचिन अविशेष सिन्हा की गेंद पर आउट हो गए.

Advertisement
Advertisement