कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर मैदान पर शानदार वापसी करने वाले युवराज सिंह ने भले ही पूरे देश को प्रेरणा दी हो लेकिन वह खुद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से प्रेरित हैं.
तेंदुलकर पर एक पुस्तक का विमोचन करने के अवसर पर युवराज ने कहा कि जब मैं बच्चा था तब सचिन को खेलते देखना पसंद करता था और आज भी यही करता हूं. वह मेरे हीरो हैं, वह देश के हीरो हैं.
फोटो पत्रकार सुमन चट्टोपाध्याय द्वारा तैयार इस पुस्तक का नाम 'दि पिक' है. युवराज ने इसका लोकार्पण किया और इसकी पहली कॉपी उन्होंने तेंदुलकर को सौंपी.
युवराज ने कहा कि सचिन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना सपना सच होने जैसा था. उनके साथ अब तक का सफर शानदार रहा है.