scorecardresearch
 

अपने जज्बात छिपाने में माहिर हैं सचिन, अंजलि ने खोला राज

सचिन तेंदुलकर बेहद इमोशनल इंसान हैं लेकिन अपनी भावनाएं छिपाने में माहिर हैं. उन्होंने कभी खुलकर कहा नहीं, लेकिन उनकी दिली तमन्ना थी कि मां उन्हें आखिरी बार खेलते देखें, शायद इसीलिए उन्होंने आखिरी मैच वानखेड़े में खेलने की इच्छा जताई. सचिन तेंदुलकर के बारे में ऐसी ही कई बातें उनकी पत्नी अंजलि ने बताई हैं.

Advertisement
X
सचिन और अंजलि तेंदुलकर
सचिन और अंजलि तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर बेहद इमोशनल इंसान हैं लेकिन अपनी भावनाएं छिपाने में माहिर हैं. उन्होंने कभी खुलकर कहा नहीं, लेकिन उनकी दिली तमन्ना थी कि मां उन्हें आखिरी बार खेलते देखें, शायद इसीलिए उन्होंने आखिरी मैच वानखेड़े में खेलने की इच्छा जताई. सचिन तेंदुलकर के बारे में ऐसी ही कई बातें उनकी पत्नी अंजलि ने बताई हैं.

Advertisement

'उस दिन उन्होंने कहा- वक्त आ गया है'
शनिवार को वानखेड़े में कमेंटेटर हर्षा भोगले से बात करते हुए अंजलि ने बताया, 'मैं बहुत पहले से जानती थी कि जिस मिनट उन्हें लगेगा कि वह अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहे हैं, वह संन्यास ले लेंगे. बस ऐसे ही एक दिन सचिन मेरे पास आए और कहा कि शायद अब वह वक्त आ गया है. मैने कहा, अच्छी बात है लेकिन इस बारे में उन्हें बुरा फील करने की जरूरत नहीं है. इसके बाद हमने इस बारे में परिवार से बात की और फिर बस वक्त और जगह तय करना ही रह गया. तभी वेस्ट इंडीज के भारतीय दौरे का ऐलान हुआ और हमने वक्त तय कर लिया.'

दिल की बात नहीं बताते मास्टर ब्लास्टर अंजलि ने बताया कि सचिन अपनी भावनाएं छिपाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सचिन को कई सालों से जानती हूं. वह इमोशंस छिपाने में माहिर हैं. उनके इमोशन देखें तो लोग दंग रह जाएंगे. लेकिन वह दिल की बात आसानी से नहीं बताते. मैं जानती हूं कि वह चाहते थे कि मां उनका आखिरी मैच देखने स्टेडियम आएं. शायद इसीलिए उन्होंने आखिरी टेस्ट वानखेड़े में खेलने की इच्छा जताई.'

Advertisement

'सचिन को घर पर देखने की आदत डालनी होगी'
अंजलि ने बताया कि सचिन के लिए संन्यास एक इमोशनल फैसला था, जिसे उन्होंने बहुत अच्छे से संभाला. मास्टर ब्लास्टर की पत्नी ने कहा कि लोगों के रिएक्शन से वह भाव-विभोर हैं.

अंजलि ने कहा कि संन्यास के बाद सचिन को घर पर देखना उनके लिए थोड़ा अस्वाभाविक तो होगा ही. उन्होंने कहा, 'हमें उस सचिन की आदत है जो क्रिकेट खेलता है और अकसर बाहर रहता है. हमें उनके करीब होने की आदत डालनी होगी. उनके लिए भी यह अलग होगा. वह जब भी घर पर होते हैं, कमियां खोजते रहते हैं जैसे वहां लीक हो रहा है, यहां पेंट उतर रहा है. अब वह हर वक्त घर पर होंगे तो पता नहीं कैसा होगा. उनके हाथ में परिवार की जिम्मेदारी देते हुए मैं खुश हूं.'

'उनका पहला रिश्ता क्रिकेट से, फिर परिवार से'
अंजलि ने बताया कि शादी के पहले से ही क्रिकेट उनका पहला प्यार है. उन्होंने कहा, 'उनका पहला रिश्ता क्रिकेट, देश और मुंबई से है. फिर हम लोगों से है.'

वानखेड़े पर बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले सचिन ने जमीन छूकर प्रणाम किया था. जब अंजलि से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'आखिरी रणजी मैच में भी उन्होंने ऐसा किया था. मैंने कैमरे पर उन्हें देख लिया था. बाद में मैंने उनसे इसका जिक्र किया तो वह बोले- अच्छा तुमने नोटिस किया. वानखेड़े में दोबारा उन्होंने ऐसा किया.'

Advertisement

अंजलि ने बताया, 'उनके बच्चे जब पैदा हुए तब सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे और देश के सितारे थे. उन्होंने उस स्टार को तो देखा है. लेकिन सचिन पिता को पूरी तरह शायद वह अब देख पाएंगे. सारा तो बहुत कुछ अपने पापा जैसी है. वह भी अपने इमोशंस ऐसे ही छिपाकर रखती है.'

Advertisement
Advertisement