scorecardresearch
 

जब 15 साल की थी, तो सचिन ने मुझे गिफ्ट की थी कार: सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि जब वह 15 साल की थी तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें फिएट पालियो कार गिफ्ट की थी.

Advertisement
X

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि जब वह 15 साल की थी तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें फिएट पालियो कार गिफ्ट की थी.

Advertisement

डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर युगल में नौवें स्थान पर पहुंचने वाली सानिया ने कहा, 'सचिन की सबसे पहली याद मेरे जहन में तब से है जब मैं जूनियर विंबलडन जीती थी. उन्होंने मुझे ऑटोग्राफ वाली पीली रंग की फिएट पालियो कार भेजी थी. मैं उस वक्त महज 15 साल की थी और सचिन मुझे जानते तक नहीं थे. मुझे याद है कि उन्होंने कोलकाता में एक चैरिटी मैच खेला था जिसमें मैं अंपायर थी. वह अच्छा टेनिस भी खेल सकते हैं.'

हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सानिया ने कहा कि भारत में क्रिकेट का जबरदस्त टैलेंट है. विराट की तरह कई खिलाड़ी सचिन की तरह बनने की ओर अग्रसर हैं. लेकिन सचिन ऑरिजनल हैं. टीम इंडिया उनके बिना भी चलेगी लेकिन वो पहली जैसी नहीं हो पाएगी.

Advertisement

200वां टेस्ट खेलने के बाद सचिन के संन्यास लेने को लेकर उन्होंने कहा कि कोई नहीं चाहता कि सचिन रिटायर हों लेकिन ये असंभव है. हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं'.

उन्होंने कहा कि वह रैंकिंग पर नहीं बल्कि अपने खेल पर ध्यान देती हैं. उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ खेलना सम्मान की बात है. वह डबल्स में मेरी अब तक की सबसे अच्छी साथी थी.'

Advertisement
Advertisement