scorecardresearch
 

सचिन मुंबई में खेलें 200वां टेस्टः गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चाहते हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट मुंबई में खेलें. सौरव ने कहा कि अगर सचिन तेंदुलकर यह टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलें तो मुंबई के बल्लेबाज के लिये यह भावनात्मक रूप से बड़ी चीज होगी.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो
सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चाहते हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट मुंबई में खेलें. सौरव ने कहा कि अगर सचिन तेंदुलकर यह टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलें तो मुंबई के बल्लेबाज के लिये यह भावनात्मक रूप से बड़ी चीज होगी.

Advertisement

तेंदुलकर इस उपलब्धि से केवल दो टेस्ट दूर हैं. गांगुली ने कहा, ‘अगर तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट मुंबई में खेलेंगे तो यह भावनात्मक रूप से बहुत बड़ी चीज होगी. वहां उनके सभी दोस्त और परिवार के सदस्य हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इस समय किसी के लिये भी 200वें टेस्ट का रिकार्ड तोड़ना असंभव लग रहा है. यह उनके लिये शानदार क्षण होगा.’ गांगुली ने तेंदुलकर के 200वें टेस्ट को देखते हुए बीसीसीआई के वेस्टइंडीज को घरेलू श्रृंखला के लिये बुलाने के फैसले की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करते हैं हम सभी वहां होंगे. सचिन को अपना 200वां टेस्ट खेलते हुए देखना शानदार होगा. यह क्षण दोबारा नहीं आयेगा, सचिन को इस क्षण का पूरी तरह लुत्फ उठाना चाहिए.’

पूर्व बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह तेंदुलकर के संन्यास की योजना पर कुछ भी नहीं कहना चाहेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि इससे भारतीय क्रिकेट में खालीपन आ जायेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमने गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर और हाल में अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का संन्यास देखा है. खिलाड़ी आते और जाते हैं. इस समय यह युग धोनी, कोहली और जडेजा का है.' उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम कभी भी तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी को दोबारा नहीं देखेंगे. तेंदुलकर के जाने से जो निर्वात होगा, उसे भरना मुश्किल होगा.’

Advertisement
Advertisement