अपना 199वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे सचिन तेंदुलकर इस समय मेजबानों के जबर्दस्त इंतजाम से खुश होने की बजाय नाराज हो रहे हैं. उनके स्वागत में यहां इतना कुछ किया जा रहा है कि लिटिल मास्टर को परेशानी हो रही है. वह इतना तामझाम और सम्मान नहीं चाहते.
सचिन का मानना है कि टीम के सभी 14 खिलाड़ी समान हैं और उनमें कोई फर्क नहीं करना चाहिए. कैब के संयुक्त सचिव सुजान मुखर्जी ने माना है कि सचिन इतने सारे इंतजाम से खुश नहीं हैं. उन्हें इतना स्वागत रास नहीं आ रहा है.
सचिन जब स्टेडियम जाने के लिए बस से उतरे तो बच्चों की एक कतार उनके स्वागत में खड़ी थी और उनके टीशर्ट पर सचिन का चित्र बना हुआ था. सचिन पर रंग-बिरंगे कागज और फूल बरसाए गए जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. यह बात मुखर्जी ने भी मानी.
सचिन पर एक फोटो प्रदर्शनी भी भवानीपुर में लगी हुई थी जिसे देखने से उन्होंने इनकार कर दिया. इसके अलावा भी सचिन के लिए वहां काफी कुछ किया गया है. उन पर कई गाने भी बनाए गए हैं. उनकी एक आदमकद प्रतिमा भी बनाई गई है जिसके साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाया.
पूरे शहर में 20 बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिनमें उनकी प्रशंसा में बड़े खिलाड़ियों के उद्धरण हैं.