सचिन तेंदुलकर के संन्यास की घोषणा के साथ ही उनके करियर की अंतिम दो पारियों को लेकर सट्टा बाजार में तेजी आ गई है. सटोरिए सचिन को लेकर कई तरह के दांव चल रहे हैं.
सचिन अपनी अंतिम टेस्ट पारी में शतक लगाएंगे या नहीं, इस पर स्काई बेट ने 9/2 का सट्टा लगाया है. सचिन अपने करियर के आखिरी दो टेस्ट मैच अगले महीने वेस्टइडीज के साथ घरेलू मैदान पर खेलेंगे.
फोटो: सचिन तेंदुलकर की अनदेखी तस्वीरें
सचिन की विदाई की घोषणा के साथ सट्टा बाजार ने खास सट्टों की घोषणा की है, जो सिर्फ सचिन पर आधारित है. स्काई बेट ने 2011 में अपना अंतिम शतक लगाने वाले सचिन के अंतिम पारी में शतक या फिर अंतिम दो पारियो में दो अर्धशतक लगाने पर 9/4 का भाव लगाया है.
वीडियो: सुनिए सचिन तेंदुलकर का वर्ष 1990 का इंटरव्यू
सचिन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 15,837 रन बनाए हैं. उनके करियर में 51 टेस्ट शतक शामिल हैं. सचिन अपने करियर की अंतिम टेस्ट पारी में अगर दोहरा शतक लगाते हैं, तो इसके लिए 8/1 का भाव रखा गया है.
यही नहीं, स्काई बेट ने सचिन के अंतिम टेस्ट पारी में नाबाद रहने पर 11/4 का भाव रखा है. साथ ही इस सट्टेबाजी कम्पनी ने सचिन का विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम बताने वालों के लिए 11/4 का भाव रखा है.
स्काई बेट के मुताबिक गेंदबाज का नाम बताने वालों को शेन शिलिंगफोर्ड और केमर रोच में से किसी एक को चुनना है.
स्काई बेट के क्रिकेट ट्रेडर टॉम वॉरबर्टन ने लंदन से फोन पर कहा, 'सचिन दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. सट्टा बाजार ने उनके बूते काफी कमाया है. सचिन सटोरियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. हम उम्मीद करते हैं वे शतक के साथ अपने शानदार करियर की समाप्ति करें.'
गौरतलब है कि भारत में किसी भी तरह की सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता नहीं है, लेकिन यूरोप और दुनियाभर के कई अन्य देशों में यह कानूनन जायज है. सट्टेबाजी के लिए कई वेबसाइट्स हैं, जो व्यापक तौर पर सट्टे का कारोबार करती हैं.