scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर ने वनडे से लिया संन्यास

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में ना चुने जाने के बाद सचिन तेंदुलकर का वनडे से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. वन डे में सचिन ने कुल 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक, 96 अर्द्धशतक शामिल हैं. सचिन ने आखिरी एक दिवसीय मैच ढ़ाका में खेला था.

Advertisement
X

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में ना चुने जाने के बाद मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वन डे क्रिकेट में सचिन के नाम सर्वाधिक 18426 रन हैं, जिसमें उनके सबसे ज्‍यादा 49 शतक और 96 अर्द्धशतक शामिल हैं. सचिन ने अपना आखिरी वनडे मैच ढ़ाका में खेला था.

Advertisement

पिछले काफी दिनों से मास्‍टर ब्‍लास्‍टर बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और लगातार बोल्‍ड होने के बाद उनकी खूब आलोचना भी हो रही थी. खराब फॉर्म के कारण ही उनके संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

गौरतलब है कि सचिन पर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद संन्यास लेने का भारी दबाव था. पहले इंग्लैंड दौरा फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा और उसके बाद देश में हुए 6 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्‍ट मैचों में मात्र 112 रन बनाये. इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.

हाल के कुछ दिनों में कपिलदेव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों ने भी चयनकर्ताओं को तेंदुलकर के साथ इस मसले पर बातचीत का सुझाव दिया है. इयान चैपल और इमरान खान ने सचिन के संन्यास की बात कही थी, जबकि पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली का मानना था कि टेस्ट क्रिकेट को जारी रखते हुए सचिन को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए. उनके समकालीन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में संन्‍यास लिया है.
कपिल देव ने कहा कि सचिन ने क्रिकेट खिलाडियों को एक बड़ी इज्जत दिलाई है. हर इंसान को एक ना एक दिन संन्यास लेना पड़ता है और उन्होंने भी आज यह फैसला लिया है. उनके इस फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए.

Advertisement

सौरव गांगुली ने सचिन के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि ये उनका खुद का फैसला है. मुझे नहीं लगता है कि चयनकर्ताओं का उन पर कोई दबाव होगा.
बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने भी कहा है कि ये फैसला सचिन ने खुद लिया है और उन पर कोई दवाब नहीं था.

Advertisement
Advertisement