मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी 'प्लेइंग इट माइ वे ' में एक मजेदार खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक बार खराब पेट होने के कारण उन्हें अंडरवियर में टिशूपेपर लगाकर मैदान में उतरना पड़ा था. इस मैच का वीडियो नीचे दिखाया गया है.
यह मुकाबला 2003 वर्ल्ड कप के सुपर-6 लीग में 10 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ जोहानिसबर्ग के वांडर्स मैदान पर हुआ था. उस दौरान सचिन बीमार थे और उनका खेलना भी बहुत जरूरी था. सचिन ने लिखा है, 'यह एक पर्सनल राज है जिसे बताते हुए मैं थोड़ा शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं. श्रीलंका के खिलाफ मैच से एक दिन पहले मेरा पेट खराब था, यह शायद इसलिए हुआ क्योंकि मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आए क्रैंप से नहीं उबर पाया था.'
सचिन के मुताबिक, 'मैंने अपनी ड्रिंक्स में अलग से नमक भी लिया और शायद इससे मेरा पेट और भी खराब हुआ. हालत इतनी खराब हुई कि मुझे अपने अंडरवियर में टिशूपेपर रख कर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. इस दौरान मुझे एक ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कुछ समय के लिए ड्रेसिंग रूम में भी लौटना पड़ा. उस दिन मैं काफी असहज महसूस कर रहा था.'
श्रीलंका के साथ इस मैच में सचिन ने 120 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से भारत वह मैच 183 रनों से जीतने में सफल रहा था. इस मैच से नौ दिन पहले ही सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ 98 रनों की शानदार पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे.
नीचे वीडियो में देखिए सचिन ने उस मैच में किस तरह की थी बल्लेबाजी: