भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विकलांग तैराक मसुदुर रहमान वैद्य, जिन्होंने घुटने से नीचे पांव नहीं होने के बावजूद इंग्लिश चैनल पार किया, से मुलाकात की.
तेंदुलकर ने वैद्य की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, ‘ये असली नायक हैं और इनकी जिंदगी हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत है.’
तेंदुलकर एक निजी समारोह में भाग लेने के लिये शहर आये हुए थे. उन्होंने राजरहाट के लालकुटी में रबिंद्र तरणताल का उद्घाटन किया. उन्हें राजरहाट गोपालपुर नगरनिगम के चेयरमैन तपस चटर्जी ने सम्मानित भी किया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 हजार से अधिक रन बनाने वाले तेंदुलकर को फूलों की बड़ी माला से पहनाकर सम्मानित किया गया. इस माला को 34 हजार गुलाबों से तैयार किया गया था. इसके अलावा उन्हें स्वर्णिम मुकुट भी भेंट किया गया.
इनपुटः भाषा