रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को मुंबई की तरफ से ईरानी कप मैच में शतक जमाकर सुनील गावस्कर के प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक 81 शतक लगाने के भारतीय रिकार्ड की बराबरी की.
अपना 303वां मैच खेल रहे 39 वर्षीय तेंदुलकर ने अपनी इस पारी के दौरान प्रथम श्रेणी मैचों में 25,000 रन भी पूरे किये. वह गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं. गावस्कर ने 348 मैच की 563 पारियों में 51.46 की औसत से 25,834 रन बनाये हैं जिसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक दर्ज हैं. तेंदुलकर ने अब तक 303 मैच की 479 पारियों में 58 रन प्रति पारी से भी अधिक औसत से 25000 रन बनाये हैं और वह इस साल भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के गावस्कर के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं.
तेंदुलकर ने अपने करियर में अब तक 81 शतक और 113 अर्धशतक लगाये हैं. तेंदुलकर ने ईरानी कप में दूसरी बार शतक जमाया है. इससे पहले उन्होंने छह नवंबर 1989 को शेष भारत की तरफ से दिल्ली के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में ही नाबाद 103 रन की पारी खेली थी. इस स्टार बल्लेबाज ने सर्वाधिक 51 शतक टेस्ट मैचों में लगाये हैं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई की तरफ से रणजी मैचों में 18 शतक ठोके हैं.
मुंबई के लिये तेंदुलकर ने ईरानी ट्राफी में पहली बार शतक जमाया लेकिन वह 1998 में आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपनी रणजी ट्राफी टीम की तरफ से दोहरा शतक (नाबाद 204 रन) लगा चुके हैं. इस तरह से उन्होंने मुंबई के लिये कुल 20 शतक जमाये हैं. तेंदुलकर ने इसके अलावा पांच शतक भारतीय टीम के अभ्यास मैचों में, तीन शतक दलीप ट्राफी में और एक शतक अपनी काउंटी टीम यार्कशर की तरफ से लगाया है.
भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तेंदुलकर और गावस्कर (दोनों 81), राहुल द्रविड़ (68), विजय हजारे (60), वीवीएस लक्ष्मण और दिलीप वेंगसरकर (दोनों 55) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (54) शामिल हैं. तेंदुलकर ने शीर्ष स्तर की क्रिकेट में कुल 142 शतक लगाये हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 81, एकदिवसीय मैचों में यानी लिस्ट ए में 60 और टी20 मैचों में एक शतक लगाया है. यदि उनके जूनियर स्तर के शतकों की भी गणना की जाए तो यह संख्या 159 पर पहुंच जाएगी.
तेंदुलकर 25000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. गावस्कर ने सर्वाधिक 25,834 रन बनाये हैं. उनके बाद तेंदुलकर, द्रविड़ (23,794 रन), लक्ष्मण (19,730 रन) और हजारे (18,740 रन) का नंबर आता है.
तेंदुलकर सीनियर क्रिकेट में इस साल 50000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं. इसके लिये उन्हें लगभग साढे पांच सौ रन की जरूरत है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 25000 से अधिक रन के अलावा लिस्ट ए में 21999 और टी20 में 2440 रन बनाये हैं.