मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को सचिन तेंदुलकर की शान में एक शानदार समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर कांदिवली जिमखाना का नाम सचिन के नाम पर रखा गया.
इस सम्मान समारोह में सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि भी मौजूद थी. सचिन के नाम रहे इस जश्न में कई पूर्व क्रिकेटर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शिरकत की. इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कई सदस्य भी मौजूद थे.
सचिन तेंदुलकर के सम्मान समारोह में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उपमुख्यमंत्री अजित पवार मौजूद थे.
सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए शरद पवार ने कहा, 'मुझे याद है कि मई 2001 में सचिन ने वनडे में 10 हजार रन पूरे किए थे तब वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम उनपर रखा गया. इसके बाद 2002 में सचिन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला. अब जब सचिन अपना 200वां टेस्ट खेलने वाले हैं तो कांदिवली जिमखाना का नाम सचिन तेंदुलकर जिमखाना कर दिया गया है. मुझे यह कहते गर्व होता है कि सचिन एमसीए के प्रोडक्ट हैं. उन्हें लगातार 24 सालों से देश और बीसीसीआई का सम्मान बढ़ाया है.'
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने एमसीए और देशवासियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा,'जिमखाना के बोर्ड पर अपना नाम पढ़कर एक अनोखा एहसास हुआ. इस सम्मान के लिए धन्यवाद. मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन के साथ मेरा रिश्ता 29 साल पुराना है. हर एक दिन इस एसोसियेशन ने मुझे बेहतर क्रिकेटर बनाने में अहम योगदान दिया है. चाहे कोई भी वक्त हो, सिर्फ एक फोन कॉल पर मेरी क्रिकेट संबंधी जरूरतों को पूरा किया गया. मैंने
ऐसे सम्मान की कभी उम्मीद नहीं की थी. टीम इंडिया के सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं और इस यादगार शाम के लिए सभी का शुक्रिया.'