महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को अपने कैरियर के 192वें टेस्ट में 24वीं बार बायें हाथ के स्पिनर के हाथों आउट हुए. भारतीय मूल के मोंटी पनेसर ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन तेंदुलकर को आउट किया.
तेंदुलकर ने आठ रन बनाये वह पनेसर की गेंद की टर्न लेती गेंद को ठीक से भांप नहीं पाये. गेंद उनका ऑफ स्टम्प उखाड़ कर ले गयी. पनेसर ने इससे पहले इस बल्लेबाज को नागपुर में 2006 में और लॉर्डस में 2007 में आउट किया था लेकिन इंग्लैंड के इस ऑफ स्पिनर को दोनों विकेट पगबाधा के जरिये मिले थे.
इस वरिष्ठ बल्लेबाज का विकेट लेने में न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर डेनियल विटोरी सबसे आगे हैं. वह पांच बार सचिन को आउट कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के पॉल हैरिस और जिम्बाब्वे के रे प्राइस ने तेंदुलकर को तीन-तीन बार आउट किया है.