scorecardresearch
 

सचिन के नाम नया कीर्तिमान, 50 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई

कीर्तिमानों के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को 26 रन बनाने के साथ ही अपने बेमिसाल करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ ली है. सचिन क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 50,000 रन बनाने वाले दुनिया के 16वें और एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: सचिन तेंदुलकर
फाइल फोटो: सचिन तेंदुलकर

कीर्तिमानों के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को 26 रन बनाने के साथ ही अपने बेमिसाल करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ ली है. सचिन क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 50,000 रन बनाने वाले दुनिया के 16वें और एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement

सचिन ने यह कारनामा चैंपियन्स लीग टी20 मैच में किया. पिछले मैच में खाता नहीं खोल पाने वाले तेंदुलकर ने शनिवार को दर्शकों को निराश नहीं किया और इस बीच यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. फिरोजशाह कोटला पर फिर से सभी की निगाहें तेंदुलकर पर टिकी थीं. उन्होंने चौथे ओवर में रवि रामपाल की गेंद मिड ऑफ से चार रन के लिये भेजकर दर्शकों में जोश भरा. इस स्टार बल्लेबाज ने यानिक ओटले के अगले ओवर में लॉन्‍ग ऑन और एक्स्ट्रा कवर पर छक्के जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

स्टेडियम में सचिन नाम गूंजने लगा था. क्रिकेट के बादशाह ने जल्द ही अपनी पारी का 26वां रन लेकर वह मुकाम हासिल किया, जहां आज तक एशिया का कोई बल्लेबाज नहीं पहुंचा था.

बहरहाल, कैरेबियाई ड्वेन स्मिथ और सचिन से मिली जबर्दस्त शुरुआत से 2011 के चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो पर 6 विकेट की आसान जीत दर्ज करके चैंपियन्स लीग टी20 के फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

युवराज सिंह ने दी सचिन को बधाई...
सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान पर सबसे पहली टिप्पणी युवराज सिंह की आई. उन्होंने ट्वीट किया, 'पाजी पचास हजार रन...अपने चरणों को मेरी तरफ से माथा टेक दो'.

तेंदुलकर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 50,000 रन पूरे करने के वाले दुनिया के 16वें बल्लेबाज बन गये. इस स्टार बल्लेबाज ने अब तक 307 प्रथम श्रेणी मैचों में 25,228 रन, लिस्ट ए के 551 मैचों में 21,999 रन बनाये हैं. इस खेल के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-20 में 95 मैचों में 2773 रन (रिकार्ड बनने तक) बनाये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने वाले तेंदुलकर के नाम पर सभी तरह की क्रिकेट में 142 शतक और 244 अर्धशतक दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement