रविवार 23 दिसंबर को वन डे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मंसूरी पहुंचे जहां वह क्रिसमस और न्यू ईयर मनायेंगे.
वन डे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ घंटे बाद सचिन अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे.
कांग्रेस सांसद और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी तेंदुलकर के साथ थी. सचिन हवाई अड्डे से सीधे मंसूरी रवाना हो गए. वह शाम छह बजे अपने करीबी दोस्त संजय नारंग के होटल राकबी मेनोर पहुंचे.
सचिन हर साल अपने परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर पर मंसूरी आते हैं लेकिन पिछले दो साल से व्यस्तता के कारण नहीं आ सके थे.