भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक और उपलब्धि हासिल की है. सचिन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने 60 साल पूरे होने पर सम्मानित किया है. संस्थान ने 60 एथलीटों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर अपनी 60वीं वर्षगांठ मनाई. सर्टिफिकेट और मेडल खिलाड़ियों के अचीवमेंट को मान्यता देना है.
सचिन ने इस मौके पर कहा, 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की 60वीं वर्षगांठ का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं. मैंने अपने क्रिकेट करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है. इसके साथ ही बहुत सारे महान खिलाड़ियों के साथ यह सम्मान पाकर विशेष अनूभूति हो रही है.'
भारत के इस महान बल्लेबाज ने 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और 1 इंटरनेशनल टी-20 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. क्रिकेट के दोनों प्रारुप टेस्ट और वनडे में सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन और शतक हैं.
इस मौके पर बोलते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर इन चीफ क्रेग ग्लीनडे ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे ज्यादा चहेते रिकॉर्डधारी हैं. इसके साथ ही वह सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं.'
सचिन के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची
1. एक कैंलेंडर साल में वनडे क्रिकेट (पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
2. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड(पुरुष)
3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड
4. इंटरनेशनल क्रिकेट में पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
5. पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड
6. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड(पुरुष)
7. इंटरनेशनल करियर में पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड(करियर)
8. टेस्ट मैच करियर में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड (पुरुष)
9. टेस्ट मैच में साझेदारी में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड(करियर)
10. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
11. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी
12. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
13. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी(पुरुष)
14. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
15. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शतक
16. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
17. करियर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड
18. टेस्ट मैच करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
19. 50 ओवर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज