scorecardresearch
 

आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस की प्रैक्टिस के लिए सचिन मैदान में आए, केकेआर से है पहला मैच

बुधवार को आईपीएल का पहला मैच है. मुंबई इंडियंस की टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी. सामने होगी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स. मगर एक बड़ा फर्क होगा इस बार. मुंबई की तरफ से सचिन तेंदुलकर नहीं होंगे. लेकिन मंगलवार को जब उनकी टीम अभ्यास करने उतरी, तो ये बदलाव समझ ही नहीं आया. वही टीम, वही स्टाफ और वही पैड बांधे सचिन तेंदुलकर.

Advertisement
X

बुधवार को आईपीएल का पहला मैच है. मुंबई इंडियंस की टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी. सामने होगी शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स. मगर एक बड़ा फर्क होगा इस बार. मुंबई की तरफ से सचिन तेंदुलकर नहीं होंगे. लेकिन मंगलवार को जब उनकी टीम अभ्यास करने उतरी, तो ये बदलाव समझ ही नहीं आया. वही टीम, वही स्टाफ और वही पैड बांधे सचिन तेंदुलकर.

Advertisement

नहीं नहीं, सचिन संन्यास से लौट नहीं रहे. वह तो मुंबई इंडियंस के साथ बतौर आइकन प्लेयर जुड़े हैं. मुंबई इंडियंस की टीम सोमवार रात ही दुबई पहुंची. फिर मंगलवार को टीम ने शेख जायद स्टेडियम में प्रैक्टिस की. इस दौरान सचिन आधा घंटा टीम के साथ रहे. उनकी एकाग्रता और तैयारी देखकर लग रहा था गोया वह अगले दिन मैच में मैदान पर उतरने से पहले की तैयारी कर रहे हों.

टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक, सचिन का अभ्यास का तरीका युवाओं के लिए एक सबक था. यदि किसी ने सोचा कि वह मजे के लिए कुछ गेंदों को पीटना चाहते थे, तो यह उनकी गलती थी. वह उसी तरह से अभ्यास कर रहे थे, जैसे मैच से पहले करते थे.

इस दौरान तेंदुलकर ने नेट पर रोहित शर्मा और कीरन पोलार्ड समेत सभी खिलाडि़यों को देखा. उन्होंने कोच जान राइट से भी बात की. वह आईपीएल के दौरान टीम संयोजन और रणनीतियों पर राइट और कप्तान रोहित शर्मा को सलाह देंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement