scorecardresearch
 

'इंडिया के डॉन ब्रैडमैन हैं सचिन तेंदुलकर'

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर इंडिया के डॉन ब्रैडमैन हैं, ये कहना है ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर इंडिया के डॉन ब्रैडमैन हैं, ये कहना है ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का.

हेडन ने कहा कि आगामी वर्षों में वे उस पर किताब लिख सकते हैं और उस पर फिल्म बना सकते हैं क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट को नये स्तर पर ले गया है. उसने घरेलू और विदेशी सरजमीं पर कई श्रृंखला जिताने में अहम भूमिका निभाई है. वह भारत का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है, देश का डॉन ब्रैडमैन.

हेडन ने कहा कि सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों की किसी भी सूची में मैं सचिन को सबसे ऊपर रखूंगा. यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है. सचिन अब सिर्फ क्रिकेट नहीं है. वह क्रिकेट से बढ़कर हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने तेंदुलकर को महानतम क्रिकेटरों की अपनी सूची में सबसे ऊपर रखा.

हेडन ने कहा कि कोई भी महान क्रिकेटर सिर्फ महान क्रिकेटर नहीं था, वह इससे बढ़कर थे. हम सचिन को अब सिर्फ भारतीय ही नहीं देखते, वह खेल से बढ़कर है. क्रिकेट से आगे सचिन देश है. वह घर है, उम्मीद, संस्कृति है. बायें हाथ के बल्लेबाज हेडन ने कहा कि तेंदुलकर लोगों में जितनी उम्मीद और रुचि जगाते हैं उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि वह लोगों में कितनी उम्मीद और रुचि जगाता है. जब यह योद्धा बल्लेबाजी के लिए जाता है तो अपेक्षाओं का बोझ काफी अधिक होता है. सभी उम्मीद करते हैं कि उनके रहते हुए भारत के प्रदर्शन में सुधार होगा.

हेडन ने अपनी नजर में तेंदुलकर की सर्वश्रेष्ठ पारी का जिक्र करते हुए कहा कि सचिन की मेरी पसंदीदा पारी सिडनी क्रिकेटर मैदान पर है, जहां उन्होंने 200 से अधिक रन बनाए. उसने पूरे अनुशासन के साथ पारी खेली. ऐसा लगता है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड उसी के लिए बनाया गया है. वहां उसका रिकार्ड शानदार है लेकिन उसकी सबसे कुशल पारी 1998 में भारत में रही जब उसने स्पिन गेंदबाजों को शानदार तरीके से खेला.

उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में हमारा स्पिन आक्रमण विश्व स्तरीय था. महानतम स्पिनरों में शामिल शेन वार्न बनाम भारतीय क्रिकेट का बादशाह सचिन. उसका रन बनाने का तरीका बेहतरीन था. उसका प्रदर्शन बेमिसाल था. वह काफी रणनीतिक तरीके से विरोधी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देता है.

Advertisement
Advertisement