महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की वो खास जर्सी नीलाम होगी जिसे पहन कर उन्होंने वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाए थे. टीम इंडिया के युवराज सिंह कैंसर पीड़ितों के लिए पैसा जुटाने के इरादे से इस नीलामी का आयोजन कर रहे हैं. 14 जुलाई को होने वाले इस चैरिटी शो में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज मौजूद होंगे.
नीलामी पार्क लेन के लंदन हिल्टन में आयोजित की जाएगी. नीलामी में शामिल होने वाले लोगों को युवराज के साथ डिनर और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा.
इस कार्यक्रम से होने वाली कमाई युवराज की कैंसर चैरिटी ‘यूवीकैन’ को दी जाएगी. इसका मकसद इस जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है और कैंसर पीड़ितों के लिए मुफ्त जांच का आयोजन करना है.
इस नीलामी में भारत के सबसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के स्पेशल शो का आयोजन भी किया जाएगा.