मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनके क्रिकेटिंग करियर के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं. तेंदुलकर ने बताया कि एक बार वो मैच खेलने के लिए जा रहे थे और उनके साथ ऐसा कुछ हो गया था कि उन्हें टैक्सी लेकर जाना पड़ा था.
तेंदुलकर ने कहा, ‘ड्राइविंग करते हुए मेरे साथ एक थोड़ा बुरा अनुभव है. मेरी चोट के बाद मैं वनडे मैच खेलने के लिए नागपुर जा रहा था और मेरी फ्लाइट सुबह छह या साढ़े छह बजे की थी. साढ़े पांच बजे मेरी कार का टायर पंचर हो गया और मुझे फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पहुंचना था. इसलिए मैं टैक्सी से एयरपोर्ट पहुंचा. मैं टेंशन में आ गया था कि शायद मुझे टैक्सी नहीं मिले.’
उन्होंने कहा, ‘टैक्सी और रिक्शा के जरिए मैं अपने बैगों के साथ एयरपोर्ट पहुंचा. मैं उस दिन प्रैक्टिस करने में सफल रहा था. यह ड्राइविंग का चुनौतीपूर्ण अनुभव था.’ इस महान क्रिकेटर ने स्वीकार किया कि उन्हें ड्राइविंग का शौक है. उन्होंने कहा, ‘मैं ड्राइविंग को लेकर काफी जुनूनी हूं खासकर कार्टिंग को लेकर. मैंने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और इंग्लैंड जैसी कई जगहों पर कार्टिंग की है.’
इनपुटः भाषा