सचिन तेंदुलकर को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की धांसू पारी के बावजूद भारत को जीत नहीं दिला पाने का मलाल आज भी है और उन्होंने कहा कि उन्हें जीत के लिये इस पारी को कुर्बान करने में भी हिचकिचाहट नहीं होती.
तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच नवंबर 2009 को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेले गये पांचवें वनडे मैच में 141 गेंदों का सामना करके 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से 175 रन की जोरदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी के बावजूद भारत तीन रन से मैच हार गया था.
नवाबों के शहर में कई यादगार पारियां खेलने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के बारे में कहा, ‘यह निश्चित तौर पर मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी लेकिन मैं जीत के लिये उन 175 रनों को खुशी-खुशी कुर्बान कर देता.’
तेंदुलकर ने कहा कि अक्सर उनसे शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाये दो शतकों से इस पारी की तुलना के बारे में कहा जाता है लेकिन यह दोनों अलग-अलग परिस्थितियों में बनी थी. उन्होंने कहा, ‘कुछ अवसरों मुझसे 175 रन की पारी की तुलना इसी टीम के खिलाफ 1998 में शारजाह में लगाये गये लगातार दो शतकों (143 और 134 रन) से करने के लिये कहा जाता है. मुझे नहीं लगता कि तुलना की जा सकती है. शारजाह में ट्राई सीरीज के आखिरी चरण में अपेक्षाएं बहुत अधिक थी. हैदराबाद का शतक द्विपक्षीय सीरीज के बीच में लगाया गया था. इसलिए शारीरिक और मानसिक तौर पर परिस्थितियां बहुत भिन्न थी.’