scorecardresearch
 

विजडन सर्वकालिक वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में ब्रैडमैन कप्तान और चौथे नंबर पर क्रिकेट का 'भगवान'

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बुधवार को विजडन सर्वकालिक वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम में शामिल किया गया है. दुनियाभर से चुने गए 11 क्रिकेटरों में तेंदुलकर एकमात्र भारतीय हैं. वहीं डॉन ब्रैडमैन को इस टीम की कमान सौंपी गई है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बुधवार को विजडन सर्वकालिक वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम में शामिल किया गया है. दुनियाभर से चुने गए 11 क्रिकेटरों में तेंदुलकर एकमात्र भारतीय हैं. वहीं डॉन ब्रैडमैन को इस टीम की कमान सौंपी गई है.

Advertisement

तेंदुलकर अगले महीने मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 200वें टेस्ट में खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. विजडन के 150 साल पूरे होने पर टीम की घोषणा की गई, जिसमें तेंदुलकर को टीम में चौथे स्थान के लिए चुना गया.

महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की अगुवाई वाली टीम में इंग्लैंड के चार, वेस्टइंडीज के तीन, ऑस्ट्रेलिया के दो, भारत का एक और पाकिस्तान का एक खिलाड़ी शामिल है.

तेंदुलकर के समकालीन जैसे ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस टीम में जगह नहीं बना सके, न ही भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और कपिल देव को इसमें स्थान मिला है.

विजडन वर्ल्ड इलेवन टीम इस प्रकार है: जैक होब्स (इंग्लैंड), डब्ल्यू जी ग्रेस (इंग्लैंड), डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (भारत), विवियन रिचर्डस (वेस्टइंडीज), गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), एलन नोट (इंग्लैंड), वसीम अकरम (पाकिस्तान), शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया), मैकलम मार्शल (वेस्टइंडीज) और सिडनी बार्नेस (इंग्लैंड).

Advertisement
Advertisement