scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर ने मुद्गल समिति पर बोलने से मना किया

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच करने वाली मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए सोमवार को उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना उनके लिए अनुचित होगा क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Advertisement
X
Sachin Tednulkar
Sachin Tednulkar

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच करने वाली मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए सोमवार को उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना उनके लिए अनुचित होगा क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Advertisement

राज्यसभा सदस्य तेंदुलकर से जब संसद के बाहर मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है और फिलहाल इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देना समझदारी नहीं होगी. इसका सम्मान किया जाना चाहिए. न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल समिति के रिपोर्ट सौंपने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग जांच में सोमवार को सुनवाई दोबारा शुरू की.

Advertisement
Advertisement