पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों सकलेन मुश्ताक और मोहम्मद यूसुफ ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके संन्यास के बाद विश्व क्रिकेट में खालीपन आ जाएगा.
इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेने वाले तेंदुलकर के बारे में सकलेन ने कहा, ‘काफी बड़ा खालीपन आ जाएगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हमें क्रिकेट में दोबारा उसके जैसा चैंपियन बल्लेबाज देखने को मिलेगा.’ पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट में 208 और 169 वनडे में 288 विकेट चटकाने वाले सकलेन ने कहा, ‘सिर्फ एक तेंदुलकर है, मुझे नहीं लगता कि कोई उसकी उपलब्धियों को पीछे छोड़ पाएगा. मैं कह सकता हूं कि 1999 में चेन्नई टेस्ट के दौरान मैंने जो उसका विकेट लिया था वह आज भी मेरा सबसे महत्वपूर्ण विकेट है.’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूसुफ ने भी भारतीय और विश्व क्रिकेट में तेंदुलकर के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘मैं पारंपरिक बल्लेबाजी शैली को पसंद करता हूं और मेरे लिए उसे (तेंदुलकर) बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद अनुभव होता है फिर चाहे वह विरोधी टीम में ही क्यों नहीं हो.’