15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने वाले सचिन तेंदुलकर वर्तमान समय के सबसे सीनियर क्रिकेटर हैं उनके बाद वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल सबसे सीनियर हैं जिनका टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण 1994 को हुआ था.
अपने 24 सालों के क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई रिकार्ड अपने नाम किया, देखें एक नजरः
सबसे ज्यादा टेस्ट मैचः 198
सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट रनः 15837
सर्वाधिक टेस्ट शतकः 51
सर्वाधिक टेस्ट अर्धशतकः 67
सर्वाधिक चौका लगाने का रिकार्डः 2044
नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रनः 13408 रन
टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में सबसे ज्यादा रनः 5608
टेस्ट क्रिकेट की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनः 5608
टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रनः 1625
कैलेंडर साल में 1000 से ज्यादा रनः 1997, 1999, 2001, 2002, 2008, 2010
कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रनः 1999 (1088 रन) और 2010 (1562 रन)
श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन और शतकः 25 टेस्ट मैचों में 9 शतक के साथ 1995 रन.
सचिन के नाम एक ऐसा भी रिकार्ड है जो उनके प्रशंसकों को अप्रिय है. दरअसल सचिन 90-100 के बीच सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसा सचिन के साथ 10 पारियों में हुआ है. अगर सचिन इन 10 पारियों में शतक पूरा करते तो उनके शतकों की संख्या और ज्यादा होती.