scorecardresearch
 

एमसीसी इलेवन vs वर्ल्ड इलेवनः सचिन तेंदुलकर के सामने शेन वार्न की चुनौती

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार मास्टर ब्लास्टर की परेशानी ये है कि गेंद उनके बल्ले पर ढंग से नहीं आ रही है. क्रिकेट को अलविदा कहने के 18 महीने बाद एक बार फिर तेंदुलकर सफेद पोशाक पहनकर ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर बल्ला थामे उतरेंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार मास्टर ब्लास्टर की परेशानी ये है कि गेंद उनके बल्ले पर ढंग से नहीं आ रही है. क्रिकेट को अलविदा कहने के 18 महीने बाद एक बार फिर तेंदुलकर सफेद पोशाक पहनकर ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर बल्ला थामे उतरेंगे.

Advertisement

PHOTO: तेंदुलकर का सम्मान...

तेंदुलकर ये मैच टीम इंडिया की ओर से नहीं बल्कि एमसीसी इलेवन के लिए खेलेंगे. एमसीसी के कप्तान तेंदुलकर की टीम का सामना दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की अगुवाई वाली वर्ल्ड इलेवन से होगा. टेस्ट और वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर ने माना कि वह संन्यास के बाद की जिंदगी का पूरा मजा ले रहे हैं और पिछले 10 दिनों के अभ्यास के दौरान वह अब भी ‘गेंद को बल्ले के बीच’ से नहीं खेल पा रहे हैं.

तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने परिवार के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया. मैंने 10 दिन पहले प्रैक्टिस शुरू की और फिर से क्रिकेट की पोशाक पहनना और कुछ गेंदों को हिट करना अच्छा लगा. मैं अब गेंद को बल्ले के बीच से खेलने की कोशिश कर रहा हूं.’

Advertisement

तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या कि उन्हें क्रिकेट नहीं खेलना खलता है, उन्होंने कहा, ‘मैं मैच देखता हूं लेकिन अब मुझे वैसा अहसास नहीं होता जैसे कि बल्ला लेकर नेट पर जाना.’ एमसीसी इलेवन vs वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच क्रिकेट के मक्का कहा जाने वाले लॉर्ड्स की 200वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. तेंदुलकर किशोर खिलाड़ी के रूप में पहली बार इस मैदान पर आए थे और इससे उनकी कई यादें जुड़ी हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह खास अहसास है. जब भी मैं यहां आता हूं तो वह खास होता है. आप कितनी बार भी यहां आओ, यहां के दर्शक और माहौल लाजवाब है.’ तेंदुलकर ने कहा कि वह इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसमें वह लंबे समय तक अपने साथी रहे राहुल द्रविड़, महान ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ खेलेंगे. वार्न की वर्ल्ड इलेवन टीम में एडम गिलक्रिस्ट, मुथैया मुरलीधरन और शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'इसके पीछे का विचार इस अवसर को खास बनाना और दर्शकों के सामने कुछ खास पेश करना है. हम सही खेल भावना से खेलेंगे और जितना संभव हो कड़ी प्रतिस्पद्र्धा पेश करेंगे.' तेंदुलकर के मैदान पर लंबे समय तक प्रतिद्वंद्वी रहे और विरोधी टीम के कप्तान शेन वार्न ने अपनी अधिकतर बात इंग्लैंड के स्टार केविन पीटरसन की राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना को लेकर की.

Advertisement

वार्न ने कहा, 'केपी मैच विजेता है. वह सुपरस्टार है और बेहतरीन खिलाड़ी है. उसे खेलते हुए देखने में आनंद आता है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह शनिवार को मैच खेलने आएगा और शानदार पारी खेलेगा. उसने इंग्लैंड की तरफ से लॉर्ड्स पर कई अच्छी पारियां खेली है और उम्मीद है कि शनिवार को भी वह ऐसा करेगा.'

कप्तानी के बारे में वार्न ने कहा, 'मुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा सुधार कर सकते हो. लेकिन कुछ खिलाड़ी कप्तानी के लिये नहीं बने होते हैं. इयान बाथम से पूछो. वह सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक हैं लेकिन वह हमेशा कहते है कि कप्तानी उनके लिए नहीं है.'

Advertisement
Advertisement