scorecardresearch
 

तेंदुलकर, गांगुली, रणबीर, सलमान ने खरीदी आईएसएल की फ्रेंचाइजी

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने बहु प्रतीक्षित इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी खरीदकर फुटबॉल में भी अपना भाग्य आजमाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है. इस लीग के आयोजकों ने आज उन आठ फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा की जो भारतीय फुटबॉल को नई उंचाईयों तक पहुंचा सकती है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने बहु प्रतीक्षित इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी खरीदकर फुटबॉल में भी अपना भाग्य आजमाने का महत्वपूर्ण फैसला किया है. इस लीग के आयोजकों ने आज उन आठ फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा की जो भारतीय फुटबॉल को नई उंचाईयों तक पहुंचा सकती है. यह लीग सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी और आयोजक आईएमजी रिलायंस ने सात सदस्यीय पैनल के मूल्यांकन के बाद इसकी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों की घोषणा की.

Advertisement

तेंदुलकर ने पीवीपी वेंचर्स के साथ मिलकर कोच्चि फ्रेंचाइजी खरीदी जबकि गांगुली स्पेनिश लीग के दिग्गज एटलेटिको मैड्रिड तथा व्यवसायी हर्षवर्धन नियोतिया, संजीव गोयनका और उत्सव पारेख के साथ समूह बनाकर कोलकाता फ्रेंचाइजी के मालिक बने. मुंबई फ्रेंचाइजी बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और बिमल पारेख ने जबकि एक अन्य सितारे सलमान खान ने वाधवान ग्रुप के कपिल वाधवान और धीरज वाधवान के साथ मिलकर पुणे फ्रेंचाइजी खरीदी.

अभिनेता जॉन अब्राहम ने आईलीग टीम शिलांग लाजोंग के साथ मिलकर गुवाहाटी स्थित फ्रेंचाइजी अपने नाम की. समीर मनचंदा की अगुवाई वाले डेन नेटवर्क ने दिल्ली, आईपीएल टीम हैदराबाद सनराइजर्स के मालिक सन ग्रुप ने बेंगलुरू तथा वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत, दत्ताराज सालगांवकर और श्रीनिवास वी डेम्पो ने गोवा फ्रेंचाइजी खरीदी.

Advertisement
Advertisement