दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को सिडनी में 29 अक्टूबर में भव्य रात्रि भोज के दौरान 'ब्रैडमैन आनरीज' में शामिल किया जाएगा. ब्रैडमैन के 90वें जन्मदिन पर तेंदुलकर उनके एडिलेड स्थित घर पर मिले थे.
बाद में ब्रैडमैन ने अपनी जो सर्वकालिक एकादश तैयार की थी उसमें तेंदुलकर को शामिल किया था. यहां तक कि ब्रैडमैन ने तेंदुलकर को खेलते हुए देखने के बाद कहा था कि उन्हें लगता है कि जैसे कि वह खुद की छवि देख रहे हैं.
तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट और 24 साल के करियर के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा वहां पांच टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाये. उनकी 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी 241 रन की पारी को इस स्थान पर खेली गयी सर्वश्रेष्ठ पारियों में एक गिना जाता है. तेंदुलकर के अलावा स्टीव वॉ भी डेनिस लिली और मार्क टेलर जैसे पूर्व के सम्मानितों में की सूची में शामिल होंगे.