scorecardresearch
 

एकसाथ खेलते दिखेंगे सकते हैं क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व सुनील गावस्कर

आपने भारत के दो महान क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को कभी एक साथ खेलते हुए नहीं देखा होगा. लेकिन अब यह संभव हो सकता है, लेकिन यह क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि गोल्फ के मैदान पर हो सकता है. दरअसल दोनों के एक साथ गोल्फ खेलने की संभावना है.

Advertisement
X
क्रिकेट न सही, गोल्फ के मैदान में साथ खेलते दिख सकते हैं गावस्कर व तेंदुलकर
क्रिकेट न सही, गोल्फ के मैदान में साथ खेलते दिख सकते हैं गावस्कर व तेंदुलकर

आपने भारत के दो महान क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को कभी एक साथ खेलते हुए नहीं देखा होगा. लेकिन अब यह संभव हो सकता है, लेकिन यह क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि गोल्फ के मैदान पर हो सकता है. दोनों के एक साथ गोल्फ खेलने की संभावना है.

Advertisement

यह संभावना तब बनी है जब गावस्कर को दुबई स्पोर्ट्स सिटी में द एल्स क्लब की मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की गयी. तेंदुलकर जब हाल में आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ के हिस्से के तौर पर यहां पर थे, तब उन्हें इस क्लब की आजीवन सदस्यता दी गयी थी.

क्रिकेट इतिहास में 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी और 1983 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप विजेता गावस्कर को दुबई स्पोर्ट्स सिटी के साझीदार अब्दुलरहमान फलकनाज और दुबई स्पोर्ट्स सिटी के अध्यक्ष खालिद अल जारूनी ने एल्स क्लब में एक निजी समारोह में इस सम्मान से नवाजा गया.

तेंदुलकर के साथ खेलने की संभावना के बारे में गावस्कर ने कहा, ‘हम एक साथ बांग्लादेश के चटगांव में एक बार खेले थे और वह काफी गंभीर था क्योंकि जैसा कि आप उम्मीद करोगे वह गेंद को सचमुच काफी अच्छा हिट करता है.’

Advertisement
Advertisement