scorecardresearch
 

4 फरवरी को सचिन तेंदुलकर को दिया जाएगा भारत रत्न, एक दिन पहले होगी रिहर्सल

उस तारीख का ऐलान हो गया है जब भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. 4 फरवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नई दिल्ली में सचिन तेंदुलकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

उस तारीख का ऐलान हो गया है जब भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. 4 फरवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नई दिल्ली में सचिन तेंदुलकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देंगे.

Advertisement

3 फरवरी को इस समारोह की रिहर्सल होगी. सचिन के साथ वैज्ञानिक सीएनआर राव को भी भारत रत्न दिया जाएगा. 40 साल के तेंदुलकर ने पिछले साल 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. यह सम्मान स्वीकारने वाले सचिन पहले खिलाड़ी होंगे.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना 200वां टेस्ट खेलकर तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया था. इसके कुछ घंटे बाद ही राष्ट्रपति भवन की ओर से सचिन को भारत रत्न देने का ऐलान हो गया था.

हालांकि सचिन को भारत रत्न के ऐलान के बाद विवाद भी शुरू हो गया था. राजनीति और समाज के कई हिस्सों से मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की थी.

सचिन पिछले साल खिलाड़ी रहते हुए राज्यसभा सांसद बने थे. चार साल के अंतराल के बाद भारत रत्न का ऐलान किया गया है. इससे पहले 2009 में दिग्गज संगीतकार भीमसेन जोशी को यह सम्मान दिया गया था.

Advertisement
Advertisement