scorecardresearch
 

रणजीः नॉकआउट दौर में मुंबई के लिए खेलेंगे सचिन तेंदुलकर

वनडे क्रिकेट से 23 दिसंबर को संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट दौर में खेलने का फैसला किया है. सचिन मुंबई के लिए अंतिम दौर के लीग मैच में नहीं खेलेंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

वनडे क्रिकेट से 23 दिसंबर को संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट दौर में खेलने का फैसला किया है. सचिन मुंबई के लिए अंतिम दौर के लीग मैच में नहीं खेलेंगे.

Advertisement

मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने कहा कि अगर 39 बार की चैंपियन मुंबई की टीम नॉकआउट दौर में पहुंचने में सफल रहती है तो उसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का सहारा मिलेगा.

दलाल ने कहा, 'मैंने सचिन से पूछा कि क्या वह गुजरात के साथ होने वाले अंतिम दौर के लीग मैच में खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि वह इस मैच में नहीं खेल सकेंगे लेकिन वह नॉकआउट दौर में टीम के साथ जरूर होंगे.'

सचिन ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए रणजी ट्रॉफी का सहारा लेते हुए सत्र के पहले ही मैच में रेलवे के खिलाफ शानदार शतक लगाया था लेकिन वह अपने इस फॉर्म को इंग्लैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज में बरकरार नहीं रख सके थे.

सचिन ने रेलवे के खिलाफ 137 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन इंग्लैंड के साथ हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके थे. सचिन ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 76 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement