scorecardresearch
 

#ThankYouSachin संदेश से भावुक हुए मास्टर ब्लास्टर

इन दिनों हर कोई सचिन तेंदुलकर को शुक्रिया कह रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स थैंक यू सचिन, सलाम सचिन के संदेश से पटे हुए हैं. विदाई टेस्ट से पहले फैन्स की शुभकामनाओं से सचिन भावुक हो गए. ट्वीट कर सचिन ने फैन्‍स को कहा- फैन्स के समर्थन ने इतने सालों तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

इन दिनों हर कोई सचिन तेंदुलकर को शुक्रिया कह रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स थैंक यू सचिन, सलाम सचिन के संदेश से पटे हुए हैं.

Advertisement

विदाई टेस्ट से पहले फैन्स की शुभकामनाओं से सचिन भावुक हो गए. ट्वीट कर सचिन ने फैन्‍स को कहा- फैन्स के समर्थन ने इतने सालों तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

बुधवार को सचिन ने ट्वीट कर लिखा, 'आप लोगों का #ThankYouSachin संदेश ने मेरे दिल को छुआ है. आप लोगों के इसी प्‍यार ने मुझे इतने साल अच्‍छे से खेलने की प्रेरणा दी है.

सचिन तेंदुलकर ने 14 अगस्‍त के बाद ये ट्वीट किया है और बुधवार को अपने आखिरी मैच से पहले दो ट्वीट करके अपने फैन्‍स को शुक्रिया कहा. गुरुवार को सचिन अपने करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच खेलने जा रहे हैं. पूरा हिंदुस्‍तान उन्‍हें क्रिकेट को दिए उनके योगदान के लिए सलाम कर रहा है.

Advertisement
Advertisement