पिछले काफी दिनों से बेहद खराब फॉर्म में चल रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने की अटकलों पर विराम लग गया है. सचिन ने चीफ सेलेक्टर्स के साथ बातचीत करके तय किया है कि वह अभी संन्यास नहीं लेंगे.
सचिन पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वन-डे सीरीज खेंलेगे. इतना ही नहीं वह इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी उपलब्ध रहेंगे.
गौरतलब है कि सचिन पर इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद संन्यास लेने का भारी दबाव था. पहले इंग्लैंड दौरा फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा और उसके बाद देश में हुए 6 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में मात्र 112 रन बनाये. इस दौरान वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.
गांगुली ने इस फैसले पर कहा, ‘मैं इससे हैरान नहीं हूं. यदि वह ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के आखिर तक खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उनका फार्म में रहना जरूरी है और फार्म में लौटने के लिये वनडे सबसे बेहतर माध्यम हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यदि वह जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में खेलना होगा.'