बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि सचिन तेंदुलकर अभी संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. अभी वे और खेलेंगे. सचिन के संन्यास के बारे में श्रीनिवासन ने बहस में पड़ने से ही इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और उनके संन्यास पर यूं चर्चा करना उचित नहीं होगा.
यह पूछने पर कि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की तुलना में बीसीसीआई क्या तेंदुलकर को विशेष दर्जा दे रहा है, श्रीनिवासन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी सचिन के बारे में बात कर सकता है.’
श्रीनिवासन ने कहा, ‘सचिन भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है. मुझे नहीं लगता कि हर सीरीज के बाद बैठकर उसके प्रदर्शन की समीक्षा करना सही है.’ श्रीनिवासन ने कहा कि सचिन की कोई तुलना ही नहीं है, क्योंकि वह अलग जमात में है.
बोर्ड प्रमुख ने कहा, ‘सचिन दूसरों से अलग है . यह मेरी निजी राय है और मैं निजी राय को चयन मसलों से अलग रखता हूं.’ उन्होंने कहा, 'सचिन के बारे में मुझसे सवाल करना ठीक नहीं है, क्योंकि मैं चयनकर्ता नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि इस पर हमें बात करनी चाहिये.’