scorecardresearch
 

जब सचिन के लिए कमेंट्री करने लगे आमिर खान

अगर वानखेड़े टेस्ट देखने के लिए आपने सुबह 11 बजे के करीब टीवी ऑन किया हो तो आप चौंक गए होंगे. स्क्रीन पर कमेंटेटर्स के नाम कुछ इस तरह दिखाए जा रहे थे, 'रवि शास्त्री, हर्षा भोगले और आमिर खान'.

Advertisement
X
सचिन के लिए कमेंट्री करने पहुंचे आमिर (फोटोः ट्विटर)
सचिन के लिए कमेंट्री करने पहुंचे आमिर (फोटोः ट्विटर)

अगर सचिन के 200वें टेस्ट को देखने के लिए आपने सुबह 11 बजे के करीब टीवी ऑन किया हो तो आप चौंक गए होंगे. स्क्रीन पर कमेंटेटर्स के नाम कुछ इस तरह दिखाए जा रहे थे, 'रवि शास्त्री, हर्षा भोगले और आमिर खान'. ये तिकड़ी बार-बार स्क्रीन पर भी दिखाई दे रही थी.

Advertisement

जी हां, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री कर रहे थे.

तमाम हस्तियों के साथ आमिर भी इतिहास बनते देखने के लिए वानखेड़े में मौजूद हैं. इस दौरान उन्हें बतौर मेहमान कमेंट्री बॉक्स में बुलाया गया. हर्षा और रवि शास्त्री के साथ आमिर ने कुछ मिनटों तक सचिन और क्रिकेट से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं.

आमिर ने बताया कि जब क्रिकेट की बात आती है तो वह थोड़े से 'सुपरस्टिशियस' हो जाते हैं और टोटकों में यकीन करने लगते हैं. उन्होंने इस दौरान वही टी-शर्ट पहन रखी है जो पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में पहनी थी.

उन्होंने बताया, 'मैंने अपनी लकी टी-शर्ट पहन रखी है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी यही पहनी थी तो इंडिया जीत गया. फिर मैंने फाइनल में भी इसे पहना. अब अगले पांच दिनों तक मैं यही टी शर्ट पहनने वाला हूं.'

Advertisement

आमिर की इस बात पर जोरदार ठहाका लगा. इस पर हर्षा ने कहा कि फिर तो उन्हें इसी में रहना चाहिए, तो रवि शास्त्री ने चुटकी ली कि इसके बाद उन्हें ढेर सारे डियोड्रेंट के ऐड मिलने वाले हैं.

आमिर ने बताया कि जैसे ही उन्हें सचिन के आखिरी टेस्ट की तारीखों का पता चला उन्होंने यह तय किया कि वह यहां जरूर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, 'यह ऐतिहासिक मौका है. इंडिया बैटिंग नहीं कर रहा है, यह सोचकर थोड़ा निराश हूं. लेकिन इंडिया की बैटिंग शुरू होने तक मैं यहीं रहूंगा.'

आमिर ने बताया कि वह क्लाइव लॉयड, सुनील गावस्कर और बिशन सिंह बेदी के जमाने से क्रिकेट देख रहे हैं. खास तौर से वह क्लाइव लॉयड के बड़े प्रशंसक रहे हैं.

इस पर रवि ने बताया कि लॉयड अपने जमाने के जबरदस्त फील्डर थे, इसलिए उन्हें 'सुपरकैट' भी कहा जाता था. वह स्लिप में खड़े होते थे तो एक साथ दो खिलाड़ियों की तरह फील्डिंग करते थे.

आमिर से जब पूछा गया कि उन्हें सचिन के बारे क्या सबसे ज्यादा पसंद है तो वह बोले- 'सचिन जैसे खेल को पढ़ते हैं, उनकी एबिलिटी, सब कुछ. मैं उनमें एक भी कमी नहीं खोज पाता. वह परफेक्ट प्लेयर हैं.'

आमिर ने यह भी कहा कि इंडिया के पहले बैटिंग न करने से एक फायदा यह होगा कि सचिन को मैदान पर थोड़ा वक्त गुजारने का मौका मिलेगा, जिससे वह फील्ड पर कंफर्टेबल हो सकेंगे. सचिन की बैटिंग आने पर दोबारा कमेंट्री बॉक्स में आने के वायदे के साथ आमिर ने कमेंट्री बॉक्स से विदा ली.

Advertisement

देखें So Sorry: सचिन को सलाम

Advertisement
Advertisement