scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर नहीं, मेरे लिए ब्रायन लारा सबसे बेहतरीनः जैक कैलिस

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस सचिन तेंदुलकर को सबसे महान खिलाड़ी नहीं मानते. उनके मुताबिक सचिन तेंदुलकर बेहतरीन क्रिकेट हैं. उन्होंने जो हासिल किया वो अद्भुत है. पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं.

Advertisement
X
जैक कैलिस
जैक कैलिस

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस सचिन तेंदुलकर को सबसे महान खिलाड़ी नहीं मानते. उनके मुताबिक सचिन तेंदुलकर बेहतरीन क्रिकेट हैं. उन्होंने जो हासिल किया वो अद्भुत है. पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सचिन ने अपने शानदार करियर के दौरान जिस तरह सही भावना के साथ खेला उससे खेल को आगे बढ़ने में मदद मिली. कैलिस ने कहा, तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट को आगे बढ़ाने की दिशा में शानदार काम किया है. उसने कड़ा खेल दिखाया लेकिन हमेशा सही भावना में.’

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पिछले साल कैलिस के हवाले से कहा, ‘उसने जो हासिल किया वह बेजोड़ है. मैंने उसके खिलाफ अपने मुकाबले का लुत्फ उठाया. मैंने हमेशा कहा कि मैं कड़ा खेल दिखाउंगा लेकिन सही भावना के साथ. मैं खेल नहीं खेलने के दौरान उनके साथ लुत्फ उठा सकता हूं. वह भी इसी तरह खेला.’ सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक कैलिस जिनके खिलाफ खेले उनमें उन्होंने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया.

सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछने पर कैलिस ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों में वसीम अकरम. उसमें गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता थी. स्पिनरों में शेन वार्न. वह खेल को नियंत्रण में रखता था. वह आक्रमण करता था और रक्षात्मक भी खेलता था. बल्लेबाजों में ब्रायन लारा.’

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की ओर से 166 टेस्ट में 13289 रन बनाने के अलावा 292 विकेट भी चटकाने वाले 39 वर्षीय कैलिस विश्व क्रिकेट में बीसीसीआई के अधिकांश प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण से भी अधिक परेशान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि भारतीय बोर्ड पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहा है.

Advertisement
Advertisement