scorecardresearch
 

तेंदुलकर के बचाव में उतरे दादा, बोले मास्टर ब्लास्टर के बयान को गलत समझा गया

खिलाड़ियों के चयन को लेकर सचिन तेंदुलकर की टिप्पणी के मुद्दे पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनके बचाव में उतर आए हैं. गांगुली ने कहा कि सचिन के बयान को गलत संदर्भ में समझा गया.  

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

खिलाड़ियों के चयन को लेकर सचिन तेंदुलकर की टिप्पणी के मुद्दे पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनके बचाव में उतर आए हैं. गांगुली ने कहा कि सचिन के बयान को गलत संदर्भ में समझा गया.

Advertisement

एक समारोह में हिस्सा लेने आए गांगुली ने समारोह से इतर कहा, 'जब उन्होंने (तेंदुलकर) यह बयान दिया तब मैं वहीं था और मैंने उनका इंटरव्यू भी पढ़ा है. सचिन का यह बयान बिल्कुल सीधा सा है. उन्होंने इसे बिल्कुल अलग संदर्भ में कहा है.'

तेंदुलकर के दो दिन पहले दिए गए एक बयान पर विवाद हो गया. तेंदुलकर ने कहा था कि खिलाड़ियों का चयन करते हुए चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों के आंकड़े नहीं, बल्कि उनकी योग्यता व दबाव सहने की क्षमता को देखना चाहिए.

तेंदुलकर ने बेंगलुरू में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्लेटिनम जुबली समारोह में शनिवार को कहा था, 'मैं दूरदृष्टि के बारे में बात कर रहा हूं. बात जब चयन की आती है तो खिलाड़ी का विश्लेषण किया जाना चाहिए. अगर कोई खिलाड़ी कुछ मैचों में असफल भी रहा हो, फिर भी यह देखना चाहिए कि क्या वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव सह सकता है.'

Advertisement

इस समारोह में गांगुली सहित मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़ व अनिल कुंबले भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement