scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी करेंगे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन की अगुवाई में दो नवंबर से सत्र पूर्व अभ्यास के लिये मुंबई क्लब वरली सीसी की अंडर 18 टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है.

Advertisement
X
सचिन के साथ अर्जुन तेंदुलकर
सचिन के साथ अर्जुन तेंदुलकर

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन की अगुवाई में दो नवंबर से सत्र पूर्व अभ्यास के लिये मुंबई क्लब वरली सीसी की अंडर 18 टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है.

Advertisement

टीम 2 से 15 नवंबर तक दौरे पर रहेगी. जूनियर तेंदलकर का दक्षिण अफ्रीका यह दूसरा अनुभव दौरा है. इससे पहले भी उसने वहां पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया था.

जूनियर तेंदुलकर की वरली सीसी की टीम दौरे पर 45 ओवरों के दस मैच खेलेगी जिसमें चोटी के स्कूलों की टीम भाग लेगी. ये मुकाबले जोहानिसबर्ग, प्रिटोरिया और पोचेफस्ट्रूम में खेले जाएंगे.

(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement