मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कारों के इतने बड़े शौकीन हैं कि एक बार उन्होंने कार खरीदने के लिए अपनी पत्नी अंजलि से झूठ बोला था. यह बात खुद सचिन कहते हैं. सचिन ने कहा कि एक बार कार खरीदने का फैसला करने के बाद उन्होंने उसकी खूबियों के बारे में अपनी पत्नी अंजलि से झूठ बोला था.
इस स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार रात एक पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, 'अपने शुरुआती दिनों में वह क्रिकेट से ध्यान हटाने के लिए अपनी कारों को साफ किया करते थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले और हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने कहा कि वह कार साफ करने से उन्हें आराम मिलता था.
सचिन ने कहा, 'आजकल मैं प्राय: अपनी कारों को साफ नहीं करता. यह पहले की बात है जबकि मेरे पास थोड़ा ज्यादा समय होता था. उन दिनों मैं शैंपू का उपयोग करके कारों को खुद साफ करता था, क्योंकि मैं अपनी कारों का बहुत ध्यान रखता था. मैं इसमें सहज महसूस करता था.'
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मेरे कुछ दोस्त थे जो मेरी तरह कारों के शौकीन थे. यह मेरे लिए क्रिकेट से ध्यान हटाने और आराम करने का अच्छा जरिया था. तेंदुलकर ने अपने बचपन के दिनों की याद की जब वह खुद की कार के सपने देखा करते थे. उन्होंने कहा कि जब मैं आठ-नौ साल का था, तब से कारों में मेरी दिलचस्पी हो गई थी. बांद्रा में जहां मैं रहता था, वहां हमारी इमारत के पीछे बड़ा खुला भाग था जहां कई बड़ी बड़ी कारें आती थी. तब मैं बालकनी में खड़ा होकर खुद से कहता था कि एक दिन मेरे पास भी अपनी कार होनी चाहिए.