पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है. इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ऑफ स्पिनर सईद अजमल पर बॉलिंग एक्शन को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक लगा दी है.
आईसीसी की प्रेस रिलीज में बताया गया, 'एक स्वतंत्र जांच में पाया गया कि पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल का बॉलिंग एक्शन गलत है. इस गेंदबाज को तुरंत प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया जाता है.'
रिलीज में बताया गया, 'गेंदबाजी के दौरान सईद अजमल की कोहनी आईसीसी नियमों के अनुसार अधिकतम सीमा 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है.'
अजमल ने पाकिस्तान की ओर से 35 टेस्ट, 111 वनडे इंटरनेशनल और 63 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 178, वनडे में 183 और टी-20 में 85 विकेट लिए हैं.
ये पहला मौका नहीं था, जब अजमल के गेंदबाजी एक्शन पर उंगली उठी थी, इससे पहले अप्रैल 2009 में उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच हुई थी लेकिन तब उन्हें क्लीनचिट मिल गई थी.