scorecardresearch
 

पीसीबी पुरस्कारों में सभी गेंदबाजों पर भारी पड़े अजमल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में स्पिन गेंदबाजी की बदौलत अपनी अलग पहचान बनाने वाले पाकिस्तान के सईद अजमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रथम वार्षिक सम्मान समारोह में गेंदबाजी के सभी पुरस्कार जीत लिए.

Advertisement
X

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में स्पिन गेंदबाजी की बदौलत अपनी अलग पहचान बनाने वाले पाकिस्तान के सईद अजमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रथम वार्षिक सम्मान समारोह में गेंदबाजी के सभी पुरस्कार जीत लिए.

Advertisement

उन्हें एकदिवसीय, ट्वेंटी-20 और टेस्ट क्रिकेट तीनों फॉमेटों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया. पीसीबी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का विशेष इनाम भी अजमल की झोली में ही गया.

पुरस्कार जीतने के बाद अजमल ने कहा, 'बीते कुछ वर्षो में पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तान को अपने गेंदबाजी आक्रमण के लिए जाना जाता है.' उन्होंने कहा कि इस तरह के विशेष समूह से वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना जाना इस दुनिया से बाहर की बात होने जैसा है. मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में 16 वर्ष लगे.

वर्ष 2012 में अजमल ने छह टेस्ट मैच खेलते हुए 20.56 की औसत से 39 विकेट झटके थे, जो शीर्ष दस गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. इस समयावधि में उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 31 और ट्वेंटी-20 में 25 विकेट भी चटकाए थे.

बीते वर्ष पाकिस्तान टीम में वापसी करने वाले नासिर जमशेद ने एक से अधिक श्रेणी में पुरस्कार हासिल किए. उन्हें एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया, वहीं सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार 55.10 की औसत से 551 रन बनाने वाले अजहर अली ने जीता.

Advertisement

इसके अलावा, महोम्मद हफीज को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जुनैद खान को वर्ष के उभरते हुए खिलाड़ी, साना मिर को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, अहसान राजा को सर्वश्रेष्ठ अम्पायर के पुरस्कार से नवाजा गया.

इस अवसर पर अपने जमाने के मशहूर खिलाड़ी इम्तियाज अहमद को भी लाइफटाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Advertisement
Advertisement