scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्राफी में भारत-पाक भिड़ंत से रोमांचित हैं अजमल

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल आगामी चैंपियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ भिड़ने के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह मुकाबला इतना ही बड़ा होगा जैसा कि फाइनल.

Advertisement
X
India vs Pakistan
India vs Pakistan

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल आगामी चैंपियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ भिड़ने के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह मुकाबला इतना ही बड़ा होगा जैसा कि फाइनल.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की टीम छह जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 15 जून को एक दूसरे के आमने सामने होंगी. अजमल ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच हमेशा ही शानदार होता है.

उन्होंने कहा, ‘माहौल हमेशा ही शानदार होता है, चाहे हम जहां भी खेलें और मुझे भरोसा है कि एजबेस्टन में मौजूद दर्शक और टीवी प्रसारण देख रहे पूरी दुनिया के लोग इस मैच से निराश नहीं होंगे. यह टूर्नामेंट के अंदर ही ‘मिनी फाइनल’ की तरह होगा.’ अजमल ने कहा कि दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और जो टीम दबाव से अच्छी तरह निपटेगी, वही विजेता बनेगी.

उन्होंने कहा, ‘हमने भारत को वनडे श्रृंखला में उनकी सरजमीं पर हराया था, जिससे हमें मनोवैज्ञानिक लाभ होगा. मुझे पूरा भरोसा है कि हम बर्मिंघम में उन्हें हरा सकते हैं.’ भारतीय टीम में बड़े नामों की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर अजमल ने कहा कि खिलाड़ियों का आना जाना बहुत ही सामान्य है.

Advertisement
Advertisement