scorecardresearch
 

'बड़बोले' अजमल, कहा- मैंने तेंदुलकर को संन्यास के लिए किया मजबूर

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है. लेकिन क्या अजमल की फिरकी में इतना दम है कि वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर मजबूर कर दे? सईद अजमल तो ऐसा ही कुछ दावा करते हैं.

Advertisement
X
सईद अजमल और सचिन तेंदुलकर
सईद अजमल और सचिन तेंदुलकर

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है. लेकिन क्या अजमल की फिरकी में इतना दम है कि वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर मजबूर कर दे? सईद अजमल तो ऐसा ही कुछ दावा करते हैं.

Advertisement

विजडन इंडिया से बात करते हुए अजमल ने मजाकिया अंदाज में दावा किया कि भारत के मास्टर ब्लास्टर को एशिया कप के दौरान आउट करके उन्होंने ही वनडे क्रिकेट से तेंदुलकर को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया था.

2012 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में सईद अजमल की 'दूसरा' पर सचिन स्लिप में खड़े यूनिस खान को कैच थमा बैठे थे. इस मैच में सचिन के बल्ले से 48 गेंदों पर 52 रन निकले थे. इस मैच में भारत ने 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत भी दर्ज की थी. लेकिन रोचक बात ये है कि यही मैच सचिन के वनडे करियर का आखिरी मैच भी बन गया.

अजमल ने कहा, 'एशिया कप के दौरान अपने वनडे करियर के आखिरी मैच में उन्हें (तेंदुलकर को) 'दूसरा' खेलने में दिक्कत हो रही थी. मिसबाह ने मुझसे कहा था कि हम उन्हें स्लिप में कैच आउट करा सकते हैं. यूनिस खान को हमने स्लिप में लगाया और वैसा ही हुआ जैसा कि हमने प्लान किया था. मुझे दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज का विकेट मिल गया था और मेरी वो गेंद इतनी शानदार थी कि सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने को मजबूर हो गए.'

Advertisement

अजमल ने ऐसा मजाक में कहा कि सचिन को उनकी गेंदबाजी ने संन्यास लेने के लिए मजबूर किया था. फैसलाबाद में जन्में इस 35 साल के स्पिन गेंदबाज ने कहा, 'मैंने उन्हें मोहाली में भी आउट किया था. वो सुपरस्टार हैं और पूरी दुनिया उन्हें सुपरस्टार ही मानती है. क्रिकेट में उनके नाम पर करीब 50 हजार रन दर्ज हैं. उनका विकेट लेना मेरे लिए बहुत खास पल था.'

इससे पहले भी अजमल तेंदुलकर पर कटाक्ष कर चुके हैं. पिछले साल मार्च में सचिन की 'दूसरा' को खेलने की क्षमता पर सवाल उठाते हुए अजमल ने कहा था, 'अगर सचिन 'दूसरा' को समझ नहीं पाते हैं तो वे अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं.' टी-20 क्रिकेट में दुनिया के दूसरे नंबर के इस बल्लेबाज ने भले ही सचिन के संन्यास की बात मजाक में कही हो, लेकिन मास्टर ब्लास्टर के फैन्स को ये बिल्कुल ही नगवार गुजरेगी.

Advertisement
Advertisement