पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल के गेंदजाबी एक्शन पर सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को अपनी इस टिप्पणी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से जवाब मांगा है कि इस मामले में ब्रॉड के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई.
पीसीबी की संचालन समिति के अध्यक्ष सुब्हान अहमद ने कहा कि ईसीबी को एक चिट्ठी लिखकर इस मामले में जानकारी मांगी गई है. अहमद के मुताबिक, 'जी हां, हमने ईसीबी को चिट्ठी लिखकर उनसे जवाब मांगा है कि ब्रॉड द्वारा अजमल पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने क्या कार्रवाई की. इस तरह की टिप्पणी से अजमल दुखी हैं, और चाहते हैं कि ईसीबी इसके खिलाफ कार्रवाई करे.'
अजमल इन दिनों इंग्लिश काउंटी टीम वॉर्सेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं. वॉर्सेस्टरशायर ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप जीती, जिसमें अजमल का अहम योगदान रहा. अजमल ने इस मैच में कुल 13 विकेट लिए, और दूसरी पारी में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे.
अजमल के प्रदर्शन पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने ट्विटर खाते पर अजमल की एक फोटो पोस्ट की और लिखा, 'स्विंग गेंदबाजी करते हुए आप 15 डिग्री झुकने को मंजूरी दे रहे हैं...' वॉन के इस ट्वीट पर ब्रॉड ने टिप्पणी की, 'यह तस्वीर फर्जी होनी चाहिए?'
“@MichaelVaughan: 7 for 19 for Saeed Ajmal this week....!!! pic.twitter.com/JWW9XpuvrN”|> This has to be a fake photo?!
— Stuart Broad (@StuartBroad8) May 21, 2014
ब्रॉड ने बाद में फिर से एक और टिप्पणी की, 'लैब में टेस्ट के दौरान गेंदबाज अलग गेंदबाजी एक्शन से गेंद फेंक सकते हैं लेकिन जब मैदान पर विकेट के लिए गेंदबाजी करते हैं तो उनका गेंदबाजी एक्शन अलग होता है.'