पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने आईसीसी से बैन लगाने के बाद कहा कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
अजमल ने कहा, 'ब्रिसबेन में बायोमैकेनिक परीक्षण का परिणाम जानकर काफी निराशा हुई लेकिन मैंने आस नहीं छोड़ी है. मैं प्रतिबंध को बड़ी समस्या के रूप में नहीं देखता क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं अपनी कमियों पर काम करके वापसी कर सकता हूं.' अजमल पिछले तीन साल से पाकिस्तान के शीर्ष गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 35 टेस्ट में 178 विकेट और 111 वनडे में 183 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पीसीबी अधिकारियों से मिलेंगे जिससे आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जा सके.
उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से मैं उनकी सलाह पर काम करूंगा लेकिन मैं जो जानता हूं कि एक बार हमें पूरी मेडिकल रिपोर्ट मिल जाए तो हमारे पास अपील करने और परीक्षण की इस रिपोर्ट को चुनौती देने का अधिकार होगा.'
उन्हें इससे पहले भी 2009 में रिपोर्ट किया गया था, लेकिन उन्हें आईसीसी ने पर्थ में बायोमैकेनिक परीक्षण में पाक साफ करार किया था. लेकिन जून के बाद से आईसीसी ने अपने नए प्रोटोकॉल के तहत एक्शन में समस्या वाले गेंदबाजों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया था.
अजमल ने कहा कि वर्ल्ड कप में खेलने का उनका सपना अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'मैं वर्ल्ड कप में खेलना और अपने देश को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं. इस टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए मुझे जो भी कुछ करना होगा, मैं वहीं करूंगा. मैं एक फाइटर हूं और मैं जानता हूं कि मुझे वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करनी होगी.' अजमल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने एक्शन को सुधारने के लिए पूर्व महान गेंदबाजों से सलाह और विशेषज्ञ राय भी लेंगे.