भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने फुटबाल के विकास के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर इस्ताक्षर किए हैं. बेंगलुरू में खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इसके तहत फुटबाल के विकास और खेल की पहुंच बढ़ाने के लिए एआईएफएफ और सरकार के बीच करीबी साझेदारी का विस्तृत खाका तैयार किया गया है.
साइ के मुताबिक इसमें कोच ट्रेनिंग, प्रतिभा पहचान, प्रतिभा विकास और बुनियादी ढांचे का सर्वश्रेष्ठ स्तर पर इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर अहम योजनाएं बनाई गईं हैं. इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर फुटबाल के विकास के लिए अहम कदम है, यह भारतीय फुटबाल के लिए अहम मौका है और गर्व की बात है कि साइ एआईएफएफ के साथ साझेदारी कर रहा है. 2017 में भारत में होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप के दौरान साइ के एक स्टेडियम और कुछ ट्रेनिंग केंद्रों के इस्तेमाल को लेकर पहले ही अस्थाई तौर पर स्वीकृति दी जा चुकी है.
इनपुट भाषा से