पांच बार के चैंपियन भारत को अगले महीने होने वाले सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा है क्योंकि भारतीय खेल प्राधिकरण ने राष्ट्रीय टीम की यात्रा का खर्च उठाने से इनकार कर दिया है.
हॉकी इंडिया के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि साइ डीजी गोपाल कृष्णन ने टीम का हवाई किराया देने से इनकार कर दिया.
सूत्र ने बताया, ‘हमने अजलान शाह कप से नाम वापस ले लिया क्योंकि सरकार ने खिलाड़ियों के जाने और आने का किराया यह कहकर देने से इनकार कर दिया कि यह बजट से अधिक है.’
उसने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि साइ ने ही हमें इस टूर्नामेंट के लिये यहां राष्ट्रीय शिविर लगाने की अनुमति दी थी और अब वे ही मना कर रहे हैं.’
उसने कहा, ‘खिलाड़ियों के लिये यह निराशाजनक है. टूर्नामेंट के लिये सरकार को सिर्फ हवाई किराया देना था जबकि रहने और खाने का इंतजाम स्थानीय आयोजक कर रहे हैं.’
उधर साइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हॉकी इंडिया ने जो प्रस्ताव भेजा है, वह टूर्नामेंट के लिये निर्धारित बजट से अधिक है. उसने कहा, ‘हम इतना हवाई किराया नहीं दे सकते क्योंकि हमारी भी कुछ सीमायें हैं.’
भारत ने 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में अजलन शाह कप जीता और पिछली बार कांस्य पदक विजेता रहा. भारत के अलावा इसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया भाग ले रहे हैं.
यह एक इत्तेफाक ही है कि सरकार ने यह फैसला सोमवार की घटना के बाद लिया जब हॉकी इंडिया ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर साइ के सुरक्षा स्टाफ पर उसके अधिकारियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया था.