दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप का आयोजन इस साल 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक तिरुवनन्तपुरम में किया जाएगा. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के मुताबिक इस चैंपियनशिप में भारत की मजबूत सीनियर टीम हिस्सा लेगी.
भारत का रहा है दबदबा
अब तक तक दस बार आयोजित हो चुके इस टूर्नामेंट में भारत छह बार चैंपियन रहा है. दास ने ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा मुख्य कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन के लिये आयोजित भोज में पत्रकारों से कहा, 'सैफ चैंपियनशिप 23 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच तिरुवनन्तपुरम में होगी. भारत अपनी मजबूत सीनियर टीम उतारेगा.'
पिछली बार हार गया था भारत
आपको बता दें कि पिछली बार इस चैंपियनशिप का आयोजन 2013 में काठमांडू में हुआ था. जिसके फाइनल में अफगानिस्तान ने भारत को 3-0 से हराया था. दास ने यह भी बताया कि आठ सितंबर को ईरान के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप2018 के दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच से पहले भारत 31 अस्त को पुणे में एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच भी खेलेगा.
बिजी है भारत का फुटबॉल कैलेंडर
भारत अगले साल एएफसी अंडर16 चैंपियनशिप की मेजबानी भी करेगा. तथा इसके एक साल बाद यानि कि 2017 में भारत को फीफा अंडर17 वर्ल्ड कप की भी की मेजबानी करनी है.