शीर्ष भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी कश्यप जैसे घरेलू स्टार के अलावा ली चोंग वेई जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आज होने वाली 10 लाख डालर इनामी इंडियन बैडमिंटन लीग की खिलाड़ियों की नीलामी का आकर्षण होंगे.
दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे और लखनऊ से छह फ्रेंचाइजी टीमें 150 से ज्यादा खिलाड़ियों के पूल में से नीलामी के दौरान बोली लागायेंगी जो दो बार स्थगित हो चुकी है.
छह खिलाड़ियों को आइकन खिलाड़ी का दर्जा दिया गया है जिसमें दुनिया के नंबर एक चोंग वेई एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं. अन्य आइकन खिलाड़ी साइना, ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा, पीवी सिंधू और कश्यप हैं. इन सभी खिलाड़ियों का आधार मूल्य 50 हजार डालर होगा.
दुनिया के जो अन्य शीर्ष 30 खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे उनमें थाईलैंड के बूनसैन पोनसाना और हांगकांग के हु युन अहम हैं. इन दोनों का आधार मूल्य भी 50000 डालर है.
इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो, जापान के केनिची टैगो और वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन पुरुष विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं. इन तीनों का आधार मूल्य 25000 डालर है.
इस सूची में पूर्व विश्व और ओलंपिक चैम्पियन तौफीक हिदायत का नाम भी शामिल है जिनका आधार मूल्य 15000 डालर है. हिदायत ने हाल में अंतरराष्ट्रीय सर्किट से संन्यास ले लिया था.
भारतीय खिलाड़ियों में आरएमवी गुरुसाइदत्त का आधार मूल्य 25000 डालर जबकि अजय जयराम का आधार मूल्य 30000 डालर है. महिला वर्ग में जर्मनी की जूलियन शेंक और थाईलैंड की रतचानोक इनतानोव का आधार मूल्य 50000 डालर है. थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक (20000 डालर), डेनमार्क की टाइन बाउन (30000 डालर) और इंडोनेशिया की लिंदावेनी फानेत्री (15000 डालर) भी नीलामी के दौरान आकर्षण का केंद्र होंगे.
ज्वाला और पोनप्पा प्रतियोगिता के युगल वर्ग में हिस्सा लेंगी. भारत के घरेलू खिलाड़ी भी नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे.
आईबीएल सत्र के दौरान चीन की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी होगी लेकिन इसके बावजूद के दो खिलाड़ी बाओ चुनलेई (एकल) और झेंग बो (युगल) नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे.
आईबीएल का पहला मुकाबला यहां 14 अगस्त को होगा.